Introduction(परिचय)
UPPSC Staff Nurse(Male/Female) Apply Online: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज (UPPSC) स्टाफ नर्स (पुरुष/महिला) परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का नोटिस जारी किया है ऑनलाइन आवेदन आज से यानि 21 अगस्त 2023 से शुरू हो चूका है भर्ती से सम्बंधित सारी जानकारी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज (UPPSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गयी है इस भर्ती के माध्यम से स्टाफ नर्स (पुरुष) के लिए 171 पद और स्टाफ नर्स(महिला) के लिए 2069 पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी अगर आप भी Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC) स्टाफ नर्स (पुरुष/महिला) परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं और इसकी भर्ती प्रक्रिया, ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका, ज़रूरी तारीखें, पात्रता इत्यादि की पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।
UPPSC Staff Nurse Vacancy 2023 : Overview
आवेदन जारी कर्ता (Exam Organiser) | उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) |
कुल पदों की संख्या(Total Number of Post) | Staff Nurse (पुरुष) : 171 Staff Nurse (महिला) : 2069 |
आवेदन करने का तरीका(Type Of examination) | ऑनलाइन(Online) |
ऑनलाइन आवेदन शुरू(Application Begin) | 21 अगस्त, 2023 |
आवेदन की अंतिम तारीख(Last Date For Apply Online) | 21 सितम्बर, 2023 |
आवेदन शुल्क (Application Fee) | Gen / OBC / EWS : 125/- SC / ST : 65/- PH Candidate : 25/- |
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख(Pay Exam Fee last Date) | 21 सितम्बर, 2023 |
परीक्षा तिथि(Exam Date) | अनुसूची के अनुसार(As per Schedule) |
प्रवेश पत्र (Admit Card Available) | परीक्षा से पूर्व(Before Exam) |
इसे भी अवश्य पढ़े : https://www.sarkariupdate247.com/up-nhm-result-2023-news/
UPPSC Staff Nurse Vacancy 2023
Download Official Notification
How To Download Uttar Pradesh Public Service Commission( UPPSC) 2023 Official Notification: इस उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज(UPPSC) द्वारा स्टाफ नर्स (महिला / पुरुष) 2023 में आवेदन करने से पूर्व सभी अभ्यर्थीयों को एक बार आयोग द्वारा जारी की गयी आधिकारिक अधिसूचना को अवश्य पढ़ लें ताकि आवेदन करते वक्त आपको आवेदन से सम्बंधित कोई परेशानी न हो आपको आधिकारिक अधिसूचना को डाउनलोड करने के लिए कहीं और जाने के लिए जरूरत नही है आधिकारिक अधिसूचना निचे दी गयी है
UPPSC Staff Nurse : Vacancy Details
UPPSC Staff Nurse(Male/Female) Apply Online : इस भर्ती से सम्बंधित पूरी जानकरी के लिए आयोग द्वारा जारी की गयी अधिसूचना अवश्य पढ़े निचे कुछ भर्ती से सम्बंधित पद दिए गये हैं –
Post Name (पोस्ट नाम) | Total Post (कुल पोस्ट) | Eligibility (योग्यता) |
---|---|---|
Staff Nurse Male : 171 Post Staff Nurse Female : 2069 Post | 2240 | 1. Class 10th with Science and 10+2 Intermediate Exam with Diploma in General Nursing and Midwifery OR B.SC Nursing Degree 2. Registration Certificate in UP Nursing Council 3. More Eligibility Read the Notification |
UPPSC Staff Nurse Vacancy 2023 Notification : Age Limit as on
01/07/2023
- न्यूनतम आयु : 21 वर्ष
- अधिकतम आयु : 40 वर्ष
- उम्र में छुट उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के अधिसूचना के अनुसार
How to Fill UPPSC Staff Nurse (Male / Female) Exam 2023
Online Form
- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने उत्तर प्रदेश स्टाफ नर्स (पुरुष / महिला) के 2240 पदों के लिए आवेदन माँगा है जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो 21/08/2023 से 21/09/2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
- UPPSC भर्ती में आवेदन करने के लिए OTR(ONE TIme Registration) होना आवश्यक है
- ध्यान दें OTR आवेदन करने के 72 घंटे बाद ही आवेदन नंबर मिलता है – इसलिए जो भी आवेदन करना चाहते हैं पहले OTR करें उसके बाद ही आवेदन होगा
- आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश आयोग द्वारा जारी की गयी परीक्षा से सम्बंधित अधिसूचना अवश्य पढ़ें उसके बाद ही आवेदन करें
- कृपया आवेदन करने से पूर्व सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे पात्रता, निवास प्रमाण पत्र, आईडी प्रूफ और अन्य दस्तावेज इत्यादि
- आवेदन करने से पूर्व सभी जरुरी दस्तावेज स्कैन करके रख लें जैसे की – फोटो, हस्ताक्षर , आईडी प्रूफ आदि
- भरे हुए फॉर्म को फाइनल सबमिट करने से पूर्व एक बार अवश्य चेक कर लें इसके बाद ही फॉर्म को सबमिट करें
- आवेदन फॉर्म कम्पलीट तभी माना जायेगा जब आप आवेदन शुल्क जमा कर देंगे
- फाइनल सबमिट हुए फॉर्म का प्रिंट निकाल कर अपने पास रख लें
Important Links(महत्वपूर्ण लिंक्स)
ऑनलाइन आवेदन (Apply Online) | Click Here |
आधिकारिक अधिसूचना (Download Notification) | हिंदी | अंग्रेजी |
परीक्षा शुल्क का भुगतान करें (Pay Exam Fee) | Click Here |
फाइनल फॉर्म जमा करें (Submit Final Form) | Click Here |
प्रपत्र विवरण अद्यतन/संपादित करें (Update / Edit form Details) | Click Here |
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े (Join Our Telegram Group) | Click Here |
UPPSC OTR आवेदन (UPPSC OTR Registration) | Click Here |
आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) | Click Here |