यूपी स्कॉलरशिप 2024: पैसे भेजने को लेकर समाज कल्याण से बड़ी अपडेट जारी

Telegram Group Join Now
यूपी स्कॉलरशिप 2024

यूपी स्कॉलरशिप 2024: बहुत समय बाद, आखिरकार समाज कल्याण विभाग एनआईसी लखनऊ ने सभी योग्य छात्रों के खातों में उनकी यूपी स्कॉलरशिप 2023-24 का भुगतान शुरू कर दिया है। लेकिन इसके बावजूद, छात्रों के मन में एक ही सवाल उठ रहा है – उनके खाते में छात्रवृत्ति का पैसा कब आएगा? अधिकांश छात्रों के खातों में पैसा भेज दिया गया है, लेकिन अभी भी बहुत से छात्रों को इस बारे में जानकारी नहीं है। आइए, आज हम इस पोस्ट में इन सभी सवालों के जवाब देंगे। आप पूरा पोस्ट ध्यान से पढ़ें ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके।

क्या अब बचे हुए छात्रों का यूपी स्कॉलरशिप आयेगा?

जैसा कि आप सभी को पिछली पोस्ट से मालूम होगा, की यूपी स्कॉलरशिप भुगतान की अंतिम तारीख 31 मार्च थी,जो की बीत चुकी है, ऐसे में आप सभी के मन में सवाल होगा की अब अन्य बचे हुए छात्रों का पैसा अब आयेगा या नहीं,तो आपको यह जानना होगा की यूपी स्कॉलरशिप 2024 की नियमावली की मानें तो 31 मार्च बीत जाने के बाद सामान्य, पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों के लिए भुगतान होना बहुत ही मुश्किल है, आप सभी को इस बारे में जानकारी होनी चाहिए की 1 अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शूरू हो जाता है, और उसके पश्चात पिछले वित्तीय वर्ष के बचे हुए कोई भी भुगतान करना पॉसिबल नही होता है।

हालांकि सभी बचे हुए छात्रों के लिए अभी भी एक उम्मीद की किरण है,समाज कल्याण विभाग के मंत्री श्री असीम अरुण ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से सभी छात्रों के लिए एक अच्छी ख़बर भी दी है, इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है की जितने भी सामान्य, पिछड़ा और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों का भुगतान किसी कारण से नही हो पाया है उनके बारे में समाधान खोजा जा रहा है जो की आचार संहिता हटने के बाद किया जाएगा।

जिनका Payment Fail है उनका पैसा कैसे आएगा?

बीते 25 मार्च और मार्च के अंतिम सप्ताह में ज्यादातर छात्रों का भुगतान एनआईसी लखनऊ द्वारा कर दिया गया, ऐसे में कई ऐसे छात्र भी हैं, जिनका पीएमएमएस स्टेटस पेमेंट फेल होने के कारण उनके खाते में पैसा अभी तक यूपी स्कॉलरशिप 2024 नहीं आया है, ऐसे में ये सभी छात्र परेशान हैं की आखिर उनका पैसा अब आयेगा या नहीं, तो आपको इसका समाधान ध्यान से जानना होगा।

  • NPCI मैपिंग देखें: सबसे पहला काम आप सभी को करना होगा की आप को अपना एनपीसीआई मैपिंग चेक करना होगा, बिना एनपीसीआई मैपिंग के आपका पेमेंट फेल हो जायेगा, तो अगर आपके खाते में एनपीसीआई मैपिंग नहीं है तो तुरंत अपने बैंक में जाएं और एनपीसीआई मैपिंग कराएं
  • बैंक बेलेंस देखे: दूसरा काम आप सभी को करना है, की आप सभी को अपने सभी खातों का बैंक बैलेंस चेक करना होगा, कई बार छात्रों को बैंक से मैसेज नही आता है लेकिन उनके खाते में पैसा आ चुका होता है, तो आप अपने सभी बैंक खातों का बैलेंस या फिर बैंक स्टेटमेंट देखें।
  • बैंक से संपर्क करें: अगर आपके खाते में पैसा नही आया और एनपीसीआई भी एक्टिव है फिर भी पेमेंट फेल है तो आप को अपने एनपीसीआई मैपिंग वाले खाते के बैंक से संपर्क करना होगा, उनसे पता करना होगा की आपके खाते में किसी भी तरह की ट्रांजैक्शन लिमिट ना लगी हो, अगर ऐसा है तो इसको जल्द हटवा लें।

अगर आपके खाते में एनपीसीआई एक्टिव है, डीबीटी इनेबल है, और साथ ही बैंक खाते में किसी भी तरह की कोई सीमा या लिमिट नहीं लगी है तो जल्द ही आपके खाते में आपका छात्रवृत्ति का पैसा आ जायेगा ( लेकिन इसके लिए पीएफएमएस पर ” Payment Status” में पैसा शो होना चाहिए)

यूपी स्कॉलरशिप की जरूरी लिंक्स

एनपीसीआई मैपिंग देखें यहां क्लिक करें
भुगतान स्टेटस देखें ( सर्वर1)यहां क्लिक करें
सर्वर 2यहां क्लिक करें
Sharing Is Caring:

Leave a Comment